टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ा झटका लगा था. कैप्टन के समक्ष बड़ा राजनीतिक संकट था. इसलिए बेहतर लगा कि पंजाब लोक पार्टी का भाजपा में विलय करा दिया जाए. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ कई अन्य नेता भी थे. उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक पार्टी का विलय कर दिया. इस मौके पर पंजाब के भाजपा अध्यक्ष भी मौजूद थे.
नई पार्टी का बनाने का किया था एलान
पंजाब विधानसभा के पिछले चुनाव के समय ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का एलान किया था. पंजाब में पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत हुई थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजनीतिक वनवास के आशंकित खतरे से बचने के लिए भाजपा का दामन थाम लिया है.
Recent Comments