टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) तीन दिन तक (26 से 28) कर्नाटक के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. बता दें कि राष्ट्रपति भवन (President House) ने रविवार को एक बयान जारी कर उनके दौरे की जानकारी दी. जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का यह पहला कर्नाटक दौरा होगा. राष्ट्रपति सोमवार को मैसुरु में दशहरा उत्सव का उद्घाटन करेंगी. जिसके बाद वो उसी दिन हुबली में हुबली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा आयोजित ‘पोउरा सनमाना’ सम्मान समारोह में शामिल होंगी.

कई संस्थान का उद्घाटन करेंगी मुर्मू

भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में क्रायोजेनिक इंजन उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगी. इसके साथ ही क्षेत्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (दक्षिण क्षेत्र) की वर्चुअल रूप से आधारशिला भी रखेंगी.

28 सितंबर को नयी दिल्ली वापस लौटेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसी दिन राष्ट्रपति सेंट जोसफ विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी और बेंगलुरु में उनके सम्मान में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 28 सितंबर को नयी दिल्ली वापस लौटेंगी.

ये भी देखें:

नवरात्रि के शुभारंभ पर पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नवरात्रि को लेकर शुरू हुई विशेष तैयारी

बता दें कि आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. पूरे कर्नाटक में वार्षिक दशहरा और नवरात्रि उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके मद्देनजर पूरे कर्नाटक और खासकर मैसूर पैलेस समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों को विशेष रूप से सजाया गया है. मैसुरु दशहरा को 'नदा हब्बा' (राज्य उत्सव) के नाम से जाना जाता है. यह उत्सव 10 दिवसीय त्योहार है, जिसका समापन विजयादशमी के दिन होता है. इस 10 दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं.