टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के दुमका में पेट्रोल कांड से अभी देश उबरा भी नहीं था कि अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो नाबालिग दलित लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद दोनों की हत्या भी कर दी. दोनों के शव पेड़ से लटके मिले. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसे लोगों की भारी गुस्से का शिकार होना पड़ा. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मगर, जो इस मामले में सबसे बड़ी उलझन बनी हुई है वो है दोनों नाबालिग की मां का बयान और पुलिस की थ्योरी. क्योंकि पुलिस की थ्योरी कुछ और बयां कर रही है और मां का कहना कुछ और है.
मां और पुलिस का बयान
दरअसल, मां का कहना है कि कुछ लड़के बाइक पर आए और जबरदस्ती दोनों लड़कियों को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए. मां का कहना है कि उनकी बेटियों को जबरदस्ती लड़के घर से उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस की थ्योरी कुछ अलग है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़कियां अपनी मर्जी के साथ लड़कों के साथ गई. लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जब लड़कियों ने शादी की बात की तो लड़कों ने उनकी हत्या कर दी.
इस मामले में SP संजीव सुमन ने कहा कि परिवार वालों ने अपने पड़ोसी छोटू के खिलाफ नामजद शिकायत की. इसके साथ 3 अज्ञात लोगों का भी नाम दिया गया. जांच के बाद 3 नाम सामने आए. ये तीनों लोग जुनैद, सुहैल और हफीजुर्रहमान हैं. छोटू ने ही लड़कियों का परिचय इन तीनों से कराया था. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Recent Comments