टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन प्रधानमंत्री चुनाव का परिणाम आ गया है. लिस ट्रस ने करीब 21 वोटों से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने चुनाव में ऋषि सुनक को हराया है. लिस ट्रस को सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) का नेता चुन लिया गया है. वो बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. लिस ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.
बता दें कि लिस ट्रस को इस चुनाव में कुल 81,326 वोट मिले. वहीं ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले यानी लिस ट्रस से 20,927 वोटों कम. इस चुनाव में Conservative Party के करीब 1 लाख 60 हजार से ज्यादा सदस्यों ने वोट डाला था. हालांकि सर्वे में भी ऋषि सुनक लिस ट्रस से पिछड़ रहे थें.
भारतीयों की भी थी इस चुनाव पर नजर
ब्रिटेन प्रधानमंत्री चुनाव में दो उम्मीदवार थे, लिस ट्रस और ऋषि सुनक. दरअसल, ऋषि सुनक का भारत से खास लगाव है. वो ब्रिटिन इंडियन नागरिक हैं ऐसे में सभी भारतीय उनके लिए दुआ कर रहे थें. हालांकि सुनक जीत नहीं सके.
बोरिस के खिलाफ जाना सुनक को पड़ा महंगा
दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि बोरिस जॉनसन के खिलाफ जाना ऋषि सुनक को भारी पड़ सकता है और हुआ भी वैसा ही. बोरिस जॉनसन का कार्यकाल भले ही विवादों में रहा था लेकिन पार्टी में उनकी एक अपनी लोकप्रियता थी, ऐसे में एक पूरा पक्ष सुनक के खिलाफ चला गया और बोरिस के समर्थक लिस ट्रस की ओर वोट कर दिए.
Recent Comments