टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. घटना अंबाजी की है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने 14 श्रद्धालुओं को कुचल डाला. जिसमें 7 की मौत हो गई. वहीं बाकी घायल हैं. घायलों में 6 की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज मोडासा के सिविल अस्पताल में चल रहा है.
20 घंटे से सोया नहीं था ड्राइवर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने अंबाजी की दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल डाला. बाकी श्रधलों ने बताया कि कार तेज स्पीड में आई और सभी को कुचलते हुए एक खंभे में टकरा गई. अगर खंभे से कार नहीं टकराती तो और भी लोग उस कार की चपेट में आ जाते. इस घटना के बारे में ड्राइवर ने बताया कि वो पिछले 20 घंटे से सोया नहीं था. वह पुणे से उदयपुर जा रहा था. इसी बीच उसे नींद का झोंका आ गया. जिसके कारण ये हादसा हो गया. ड्राइवर भी घायल हो गया है और इलाज के दौरान उसने ये सब डॉक्टर को बताया.
मृतकों के परिजनों को 4 लाख के मुआवजे का एलान
हादसे में मृत लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने इस घटना के प्रति दुख जताया और बताया कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
Recent Comments