टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में श्रीरामपुर सांसद कल्याण बैनर्जी फफक-फफक कर रोते दिखे. वह माता दुर्गा से अपनी गलतियों को माफ करने की गुहार लगा रहे थे.
दरअसल, दुर्गा पूजा के अवसर पर हुगली के आरएमएस मैदान मे आयोजित 109 वर्ष पुराने दुर्गा पंडाल मे मां की अराधना करने श्रीरामपुर सांसद कल्याण बैनर्जी पहुंचे थे. इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखा गया.
बच्चों की तरह रोने लगे सांसद
कल्याण बैनर्जी मां दुर्गा की पूजा के दौरान अपने दोनों हांथों को जोड़ लगातार मां को पुकारते देखे गए. इस दौरान वे जाने-अनजाने मे हुई गलतियों को माफ करने की गुहार लगाते हुए कुछ इस कदर फफ़क़-फफ़क़ कर रो पड़े, मानो कोई बच्चा बचपन मे की गई अपनी गलतियों की माफ़ी मांग रहा हो. सांसद कल्याण बैनर्जी का यह अनोखा अंदाज कोई नया नही है. इससे पहले भी दुर्गापूजा के दौरान उन्हें मां दुर्गा की अराधना करते हुए रोते देखा गया है.
Recent Comments