टीएनपी डेस्क(TNP DESK): NIA की ओर से टेरर फंडिंग मामले में छह राज्यों में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गैंगस्टर्स के लिंक कहां-कहां से जुड़े हैं. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के लगभग 60 स्थान पर छापेमारी की गई है. एनआईए को ऐसे इनपुट्स मिले हैं कि कुछ राज्यों में सक्रिय गैंगस्टर्स के संबंध पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से हैं. पंजाबी सिंगर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी कथित रूप से ऐसे लिंक मिले हैं. आइए सूत्रों के अनुसार एजेंसी को एजेंसी को कुछ संवेदनशील जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.आगे भी कार्रवाई की जाएगी.आतंकी संगठनों को विदेश से फंडिंग होने की शिकायत मिली है.
NIA रेड: टेरर फंडिंग मामले में देशव्यापी छापेमारी, जानिए क्या है मामला

Recent Comments