टीएनपी डेस्क(TNP DESK) मंगलवार की सुबह सुबह कश्मीर के विभिन्न इलाकों में NIA की छापेमारी शुरू हुई. कश्मीर के पुलवामा अनंतनाग कुलगाम शोपियां ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. श्रीनगर में भी कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी हो रही है. कुछ अलगाववादी नेताओं के प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी चल रही है.
आतंकी संगठनों को मिल रहा विदेशी फंड
जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग के मामले में या छापेमारी चल रही. इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी का भी मामला से जुड़ा हुआ है. जाली भारतीय करेंसी के कारोबार का भी मामला जुड़ा हुआ है. सूत्रों के अनुसार एनआईए को यह इनपुट्स है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के माध्यम से भारत के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कश्मीर में टेरर फंडिंग हो रही है. आतंकी संगठनों को विदेशी फंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कई अलगाववादी नेताओं के कथित संबंध आतंकी संगठनों को टेरर फंडिंग से जुड़ा है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक अलगाववादी नेता जफर भट्ट के प्रतिष्ठान पर भी एनआईए ने छापेमारी की थी. छापेमारी में अब तक कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.
Recent Comments