टीएनपी डेस्क (TNP DESK):  टेरर फंडिंग मामले में एनआईए और ईडी की देशव्यापी छापेमारी चल रही है. 11 राज्यों के 100 से अधिक स्थानों पर यह छापेमारी चल रही है. मुख्य रूप से पीएफआई के ठिकाने और उनके प्रतिनिधियों के प्रतिष्ठान पर सुबह से छापेमारी हो रही है.जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठनों की फंडिंग के संबंध में मिले सुराग के आधार पर यह छापेमारी की गई है. सूत्रों के अनुसार 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी एनआईए ने कई स्थानों पर छापेमारी कर फंडिंग के अंतरराष्ट्रीय लिंक को खंगालने का प्रयास किया था.उस छापेमारी के दौरान मिले इनपुट्स के आधार पर गुरुवार को छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि पीएफआई से जुड़े बड़े पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया है.