टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरा विपक्ष अपनी रणनीति बनाने में लग चुका है. एक ओर जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ों यात्रा’ की शुरुआत की है, तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एलान किया है. ममता बनर्जी ने भाजपा से विपक्ष की एकता की चर्चा के बीच कहा है कि वह नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन और अन्य नेताओं के साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ेंगी.
उन्होंने कहा कि हम एकजुट होंगे. नीतीश, अखिलेश, हेमंत, हम सब हैं. राजनीति एक युद्ध का मैदान है. हमने 34 साल तक लड़ाई लड़ी है. झारखंड की राजनीतिक संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) झारखंड को बेच रहे थे. हमने झारखंड को बचाया और विधायकों को गिरफ्तार करवाया.
कथित मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अनुब्रत को उठाया गया था. आपको लगता है कि ऐसा करके आप बीरभूम की दो सीटें जीत जाएंगे? अनुब्रत के बाहर होने तक बीरभूम के नेता कई गुना संघर्ष करेंगे. एक बहादुर की तरह जेल से बाहर निकलेंगे अनुब्रत मंडल.
“मैं बंधुआ मजदूर नहीं”
नई दिल्ली में पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, उन्होंने कहा कि एक अवर सचिव ने मुझे लिखा था कि पीएम शाम 7 बजे नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और आपको शाम 6 बजे तक वहां उपस्थित होना है. उन्होंने पूछा कि “क्या मैं एक बंधुआ मजदूर हूं? क्या कोई अवर सचिव सीएम को लिख सकता है?” उन्होंने कहा कि मैं अब रेड रोड पर नेताजी की प्रतिमा के पास गई और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Recent Comments