टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर कोरिया ने रूस को हथियार बेचने से जुड़े अमेरिकी दावों का खंडन किया है. उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने रूस को हथियार नहीं बेचे हैं और उसकी ऐसी योजना भी नहीं है. इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका पर  लापरवाह तरीके से अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया है. उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी आधिकारिक कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी द्वारा दिए गए एक बयान में कहा कि हमने पहले कभी रूस को हथियार या गोला-बारूद निर्यात नहीं किया है और हम उन्हें निर्यात करने की योजना भी नहीं बना रहे हैं. हम अमेरिका को लापरवाह टिप्पणी करने से रोकने के लिए चेतावनी देते हैं.

अमेरिका ने लगाया था आरोप

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि रूस रॉकेट और आर्टिलरी शेल (तोपखाने के गोले) ख़रीदने के लिए उत्तर कोरिया का रुख कर सकता है. उत्तर कोरिया उन चुनिंदा कुछ देशों में से एक है जिन्होंने आधिकारिक तौर पर यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का समर्थन किया है और इस संघर्ष का आरोप वाशिंगटन पर आरोप लगाया है. अमेरिका ने उस समय ये भी कहा था कि इस तरह के कदम और ईरान से हथियारों की कथित ख़रीदारी बताती है कि रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध यूक्रेन युद्ध से जुड़े उसके प्रयासों को कमतर करने में कारगर साबित हो रहे हैं. इसके कारण रूस नॉर्थ कोरिया जैसे देशों की ओर रुख करने को मजबूर हुआ है.

नॉर्थ कोरिया से हथियार लेना होगा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन  

रूस ने उस वक़्त भी इस तरह की ख़बरों का खंडन किया था. क्योंकि, दोनों देशों के बीच हथियारों का लेनदेन संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा. दरअसल, उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए धन जुटाने की क्षमता को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे. इससे कोरिया से हथियार खरीदने का कोई भी सौदा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन करेगा.