टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : डेस्क भारतीय रेलवे एक ऐसी एकमात्र सुविधा है जिस पर गरीब वर्ग से लेकर अमीर वर्ग तक के लोग आसानी से यात्रा कर सकते हैं. कहीं भी यात्रा करने का ये काफी सस्ता माध्यम हैं. रेलवे की यात्रा सस्ती के साथ-साथ आरामदायक भी होती है खासकर दूर यात्रा के लिए लोग रेलवे से यात्रा करना ही पसंद करते हैं. यही वजह है कि किसी और यातायात में कभी दिखे या ना दिखे पर रेलवे में लोगों की अक्सर भीड़ देखी जाती है. भीड़ ऐसी की लोगों को महीनों पहले भी टिकट बुक करना पड़ जाता है. समय के साथ-साथ रेलवे में काफी सारी सुविधाएं और जुड़ती जारी है, और नियमों में भी काफी बदलाव किए जा रहे हैं. इसी से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है जहां पर एक नया नियम रेलवे में जोड़ा गया है. इस नियम को सुन आप काफी खुश होने वाले हैं. इस नियम से यात्रियों की यात्रा और भी सरल हो जाएगी.

जानिए क्या है नया नियम

रेलवे के नियम के मुताबिक अगर किसी यात्री की यात्रा दूरी 500 किलोमीटर से ज्यादा है तो वह बीच में ब्रेक ले सकता है. वहीं, अगर यात्री की दूरी एक हजार किलोमीटर है तो फिर यात्रा आराम के नाम पर दो ब्रेक भी ले सकता है. इस प्रक्रिया में यात्रियों को सुविधा यह दी गई है कि आप बोर्डिंग और डिसबार्किंग की डेट को छोड़कर दो दिन का ब्रेक ले सकते हैं. ऐसे में आप एक ही टिकट से दो बार यानि एक दिन छोड़ यात्रा कर सकते है. साथ ही आपको बता दें कि यह नियम शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी जैसे ट्रेनों पर लागू नहीं होता है.

ट्रेन छूटने पर मिलेगी ये सुविधा

कई बार ऐसा होता होगा की आप ट्रेन पकड़ने समय से नहीं पहुँच पाते है और आपकी ट्रेन छूट जाती है. ऐसी स्थिति में यात्री हड़बड़ा जाते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे यात्रियों को अगले दो स्टॉप तक ट्रेन पकड़ने की सुविधा देता है. खासबात यह है कि अगले दो स्टॉप तक टीटीई आपकी सीट की सुरक्षा करता है. इस दो स्टेशन के बीच आपकी स्वत रिजर्व रहती है.