टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी किसी लड़के की शादी होती है तो वो अपने अंदर कई अरमान सजा कर रखता है कि उसकी शादी हो गई तो वह अपनी पत्नी के साथ यहां घुमने जाएगा वहां घुमने जाएगा.उसे ढ़ेर सारा प्यार करेगा.वह सारी दुनिया की खुशियां उसे देगा, वहीं पत्नी से भी उसे प्यार मिले, लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसा चौंकने वाला मामला सामने आया है. जहां दुल्हन ने दूल्हे के सामने एक एक ऐसी शर्त रखी जिसके बाद दूल्हे के होश उड़ गए.जहां दुल्हन ने दूल्हे से भाई बहन जैसा रिश्ता रखने की बात कह दी.
सच्चाई जान सदमे में दूल्हा
दअरसल मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़े धूमधाम से एक लड़के की शादी हुई. वहीं विदाई के बाद दोनों गाड़ी में बैठकर जा रहे थे, तभी दुल्हन ने एक अजीबोगरीब खुलासा किया. दुल्हन ने कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती करवा दी गई है,वहीं इस शादी से वो खुश नहीं है. इसलिए वह ससुराल तभी जाएगी जब उसका पति उसके साथ भाई बहन जैसा बर्ताव करेगा, ना कि पति-पत्नी जैसा.जैसे ही दूल्हे को यह बात पता चली दुल्हा को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
आपको बतायें कि यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले के बड़ा बाजार की है. जहां दूल्हे की शादी ललितपुर की एक युवती से हुई. दोनों परिवार ने मिलजुलकर भोपाल रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी की,लेकिन जैसी ही दुल्हन ने अपनी शर्त रखी, परिवार के होश उड़ गये जैसे ही दूल्हा दुल्हन को लेकर अपना घर जा रहा था, कुछ ही किलोमीटर दूर पहुंच था कि दुल्हन ने चौंकाने वाली बात कहा दी, उसने कहा कि मैं यहां शादी नहीं चाहती थी मैं सिर्फ अपने परिवार के दबाव में आकर शादी की है. इसलिए मैं आपकी पत्नी की तरह नहीं रहूंगी मैं आपकी बहन की तरह रहूंगी.
दोनों परिवार की सहमति से तोड़ी गयी शादी
दुल्हन की बात सुनते ही दूल्हे ने कार घुमा दी और तुरंत लड़की के परिजनों के पास पहुंच गया दुल्हन का परिवार अभी भी वहीं था. उसने दुल्हन के परिवार को पूरी बात बताई. दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर चर्चा की और दोनों परिवारों के सहयोग से शादी को खत्म करने का फैसला लिया गया.
इस वजह से दुल्हन ने रखी थी शर्त
जानकरी के मुताबिक दुल्हन किसी और लड़के से प्यार करती थी लेकिन उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. शादी के दिन दुल्हन अपने हाथों पर मेहंदी लगाये बिना ही मंडप पर पहुंच गई जिससे कुछ मेहमान हैरान रह गए.वहीं दुल्हन के खुलासे के बाद उसके परिजनों ने लड़के के परिवार वालों से माफी मांगी. शादी के सारे उपहार लौटाने और खर्चा भी उठाने की बात कहीं लेकिन दूल्हे के परिवार वालों ने पैसे लेने से मना कर दिया.
Recent Comments