टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित चितरंजन देशबंधु विद्यालय के12वीं क्लास के सात छात्रों पर स्कूल के ही एक शिक्षक ने थाने में मामला दर्ज कराया है. शिक्षक अवनि कुमार का आरोप है कि स्कूल के बाहर खड़ी उनकी मोटर साइकिल में इन छात्रों ने आग लगा दी.
शिक्षक का आरोप है कि उन्होंने 12वीं के छात्र राहुल कुमार यादव, मुन्ना साव, सुमित कुमार, राहुल बाल्मीकि, आदित्य कुमार, सुजीत कुमार, अविनाश राम सहित कई छात्रों को एक प्रोजेक्ट बनाने के लिये दिया था. क्लास के अन्य छात्रों ने प्रोजेक्ट बनाकर स्कूल मे जमा तो करा दिया पर स्कूल के ये सातों छात्र बार-बार कहने के बावजूद रिपोर्ट जमा नहीं कर रहे थे. जब उनको रिपोर्ट जमा करने के लिये एक और मौका दिया गया, तब छात्रों ने गुस्से मे आकर उनकी मोटरसाइकल में आग लगा दी.
CCTV तोड़ने का भी छात्रों पर आरोप
शिक्षक का यह भी आरोप है कि स्कूल की चार दीवारी सहित स्कूल मे लगे सिसिटीवी कैमरे भी इन छात्रों ने तोड़ दिए हैं. यहीं नहीं परीक्षा में नंबर कम आने पर भी ये छात्र सिक्षकों पर नंबर कम देने का आरोप लगाकर उनसे बेवजह झगड़ा करते हैं. शिक्षक की शिकायत पर आरोपी छात्रों के अभिभावकों को स्कूल मे बुलाया गया. मगर, आरोपी छात्रों के अभिभावक बुलावे पर भी स्कूल नही आए. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्रों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है.
Recent Comments