टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा हादसा हो गया. चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी एक इलेक्ट्रिक बस के AC में हुए अचानक विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद पूरे चार्जिंग स्टेशन में भगदड़ मच गई. सारे कर्मचारी वहां से दूर भाग गए. जब वे वापस लौटे तो पूरे कैम्पस में धुआं भरा हुआ था.

AC रिपेयरिंग के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, यह पूरा हादसा बस में AC रिपेयरिंग के दौरान हुआ. चार्जिंग स्टेशन पर बस को चार्ज किया जा रहा था. वहीं बस के अंदर AC मेंटेनेंस का काम हो रहा था. तीन कर्मचारी मिलकर एसी का कंप्रेशर खोलकर उसमें नाइट्रोजन गैस भर रहे थे. इसी दौरान कंप्रेशर फटने के कारण बड़ा विस्फोट हो गया. धमाका इतना भयानक था कि काम कर रहे कर्मचारी बस से दूर जा गिरे. वहीं विजय कुमार नामक जिस कर्मचारी की मौत हुई, उसका पूरा पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं. पूरे जमीन पर खून फैला हुआ है. धमाके में पूरे बस के परखच्चे उड़ गए. इलाके के डीएम ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया.

500 मीटर तक गूंजी धमाके की आवाज

धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 500 मीटर दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद तीनों कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां विजय कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी दो कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. पूरे हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.