टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ग्रीस के लारिसा शहर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी ट्रेन में भीषण टक्कर हो गई है. टक्कर के बाद अभी तक 26 लोगों के मारे जाने की सूचना है. 85 से अधिक ट्रेन पैसेंजर घायल हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. ग्रीस के सरकारी सूत्रों के अनुसार यह हादसा मंगलवार की देर रात हुआ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार हादसा राजधानी एथेंस और थेसालोनिकी के बीच हुआ. एथेंस से लगभग 235 मील उत्तर में टेम्पे के पास एक यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी. रेलवे सूत्रों के अनुसार टक्कर के बाद कई बोगियां बेपटरी हो गयीं. हादसे की वजह से तीन बोगियों में आग लग गई. अग्निशमन विभाग के अनुसार उत्तरी ग्रीस में हुए इस हादसे के बाद बुधवार सुबह से जोर-शोर से 26राहत और बचाव कार्य जारी है. ट्रेन में हादसे के बाद फंसे ढाई सौ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मृतकों में कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.