टीएनपी डेस्क (TNP DESK): Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि महारानी एलिजाबेथ 1952 में रानी बनी थीं. रानी ने अपने 70 साल के शासनकाल के दौरान तीन बार 1961, 1983 और 1997 में भारत का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने भारत के कई नेताओं से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी ने दो बार 2015 और 2018 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से दूसरी मुलाकात 2018 में हुई. इस दौरान महारानी ने पीएम मोदी को वह रुमाल दिखाया था जो महसत्मा गांधी ने उन्हें शादी मे गिफ्ट किया था.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपना पहला भारत दौरा 1961 में किया था. उस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के निमंत्रण पर गणतंत्र दिवस परेड के अतिथि बने थे.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पहले भारत दौरे के दौरान ताजमहल का दौरा किया था. उन्हें ताजमहल काफी पसंद आया था.
यह तस्वीर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की भारत की पहली दौरे का है. इस दौरान उन्होंने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी थी.
इस तस्वीर में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु क्वीन के साथ नजर आ रहे हैं.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने भारत दौरे के दौरान जयपुर भी गई थी. उसी दौरान उन्होंने हाथी की सवारी की थी.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मदर टेरेसा को 'ऑर्डर ऑफ द मेरिट' की मानद उपाधि से नवाजा था.
इस तस्वीर में महारानी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ हैं.
Recent Comments