टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 16 से 18 सितंबर तक राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्यभर से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. तीन दिन तक अंडर 17 कबड्डी टूर्नामेंट चला. इसी दौरान खिलाड़ियों को शौचालय के पास खाना परोसे जाने की शिकायत मिली है.

इस मामले से संबंधित एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें खिलाड़ी खाना लेते दिख रहे हैं और कंबोड भी एक ओर दिख रहा है. चावल की बड़ी परात और पूड़ियां कागज पर शौचालय के फर्श पर रखी दिख रही हैं. महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना लेते हुए दिखाई दे रही हैं. खबर है कि खिलाड़ियों का खाना भी टॉयलेट में ही बनवाया गया.

इधर, कांग्रेस ने इसकी निंदा की है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है. जिसे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिट्वीट किया है. और लिखा है 'यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया. झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली BJP सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं. धिक्कार है!'

इधर, टॉयलेट के अंदर खाना बांटने का वीडियो सामने आने के बाद सहारनपुर खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है.