टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें मंगलवार रात को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, शुरुआती रिपोर्टस में बताया गया है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का नाम हीराबेन है. पीएम मोदी जब भी गुजरात जाते हैं तो वे अपनी मां से जरूर मिलते हैं.

आखिरी बार 4 दिसंबर को पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से मिले थे. पीएम उस समय गुजरात चुनाव को लेकर गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान गांधीनगर में उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लिया था और साथ बैठकर चाय पी थी. गुजरात चुनाव के पहले पीएम मोदी अपनी मां के 100 वें जन्मदिन पर उनसे मिले थे.