टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में प्रख्यात विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर याद किया. उन्होंने कहा कि वह भारत माता के सच्चे सपूत थे.जिनका जीवन मां भारती के लिए समर्पित था. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि किसी देश के युवा जैसे-जैसे अपनी पहचान और गौरव पर गर्व करते हैं, उन्हें अपने मौलिक विचार और दर्शन उतने ही आकर्षित करते हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने विचारों के संघर्ष और विश्व की उथल-पुथल को देखते हुए ‘एकात्म मानव दर्शन’ और ‘अंत्योदय’ का एक विचार देश के सामने रखा. यह विचार भारतीय संस्कृति के अनुरूप है.
पीएम मोदी ने आग कहा कि ‘एकात्म मानव दर्शन’ विचारधारा के द्वंद्व और दुराग्रह से मुक्ति दिलाता है और मानव मात्र को एक समान मानने वाले भारतीय दर्शन को दुनिया के सामने रखता है. उन्होंने ने कहा कि दीनदयाल जी का दर्शन हमें सिखाता है कि कैसे आधुनिक, सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भारतीय दर्शन दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है. उन्होंने आजादी के बाद देश में पनपी हीन भावना से हमें आजादी दिला कर बौद्धिक चेतना को जागृत किया वह कहते थे कि ‘हमारी आजादी तभी सार्थक हो सकती है जब वो हमारी संस्कृति और पहचान की अभिव्यक्ति करें. इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय नीति पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया. जयंती के मौके पर कई नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Recent Comments