टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी 8 सितंबर को ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन शाम 7 बजे करेंगे. बता दें कि बुधवार को ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस दौरान पीएम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
102 साल में तीन बार बदला गया नाम
दरअसल, राजपथ राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक का रास्ता है, इसकी कुल दूरी 3.20 किलोमीटर है. बता दें कि राजपथ पर ही हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड निकलती है. 102 साल में राजपथ का नाम तीसरी बार बदला जा रहा है. जब भारत में अंग्रेजों का शासन था उस वक्त इस सड़क का नाम किंग्सवे (Kingsway) हुआ करता था. लेकिन जैसे ही देश अंग्रेजों से आजाद हुआ किंग्सवे का नाम बदकर ‘राजपथ’ कर दिया गया.
28 फीट ऊंची नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
राजपथ किंगस्वे का ही हिंदी अनुवाद है. अब इसका नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया गया है. आज इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे इस दौरान पीएम मोदी 28 फीट ऊंची नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इस प्रतिमा को ग्रेनाइट से बनाया गया है. इसका कुल वजन 65 मीट्रिक टन है. इसे मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है.
Recent Comments