TNP DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. प्रत्येक वर्ष इस तरह की बैठक होती है. मुख्य सचिव के सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य रूप से संबोधित करेंगे. इसके बाद केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी भी बैठक में अपनी बात रखेंगे.यह बैठक आज शाम होगी.
मुख्य सचिव सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानिए
संघीय शासन प्रणाली के तहत केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर संबंध में बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की बैठकों का आयोजन शुरू किया है. मुख्य सचिव के इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने और राज्य सरकार की अपेक्षाओं को जानने का प्रयास करते हैं.इसके बेहतर परिणाम निकलते हैं क्योंकि राज्य सरकार कई बार समन्वय के अभाव में कई केंद्र प्रायोजित योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर पाती है.
मुख्य सचिव सम्मेलन का यही मकसद होता है कि राज्यों की जो ज़रूरतें हैं उनकी जो शिकायतें हैं,उनको ध्यान दिया जाना चाहिए. इस बार के सम्मेलन में केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन के अलावा राज्य के राजस्व वृद्धि पर केंद्र के सहयोग संबंधी राज्यों की अपेक्षा पर चर्चा करना है. देश में बेहतर कनेक्टिविटी के अलावा पर्यटन क्षेत्र के सम्यक विकास पर गौर करना भी है.
Recent Comments