टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन जाएंगी. वह 17-19 सितंबर तक लंदन का दौरा करेंगी.

बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को निधन हो गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत की संवेदना व्यक्त करने के लिए 12 सितंबर को नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग का दौरा भी किया. इसके तहत 11 सितंबर को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया.  

19 सितंबर को होगा महारानी का अंतिम संस्कार

19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी लंदन पहुंच रहे हैं. वे भी महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके साथ ही करीब 500 राष्ट्राध्यक्षों के भी मौजूद होने की संभावना है. ब्रिटेन में 19 सितंबर के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.