टीएनपी डेस्क (TNP DESK): महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद चार्ल्स तृतीय अब औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए सम्राट बन गए हैं. शनिवार को ब्रिटेन की परिग्रहण परिषद ने पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया सम्राट बनाए जाने की घोषणा की. यह औपचारिक एलान कर दिया गया है. लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में समारोह पूर्वक उनकी ताजपोशी की गयी.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया था. उन्होंने स्कॉटलैंड में अंतिम सांस ली थी.उसके बाद उनके पुत्र और अब तक प्रिंस ऑफ वेल्स रहे 73 वर्षीय चार्ल्स तृतीय का सम्राट बनना तय था. चार्ल्स तृतीय शुक्रवार को लंदन के बकिंघम पैलेस स्थित राजप्रासाद पहुंचे. शनिवार को लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में हुई ब्रिटेन की परिग्रहण परिषद की बैठक में चार्ल्स तृतीय को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का नया सम्राट बनाए जाने की एलान किया गया.

ब्रिटेन के नए सम्राट की ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए विशेष समारोह आयोजित किया गया. ब्रिटेन के नए सम्राट चार्ल्स तृतीय अपनी पत्नी रानी कॉन्सर्ट कैमिला तथा अपने बेटे व ब्रिटेन के उत्तराधिकारी राजकुमार विलियम के साथ समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर अन्य विशिष्ट शामिल हुए.

मालूम हो कि ब्रिटेन के नए सम्राट का पूरा नाम चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज है जो प्रिंस फिलिप और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बड़े बेटे हैं.चार्ल्स का जन्म 14 नवंबर, 1948 को बकिंघम पैलेस में हुआ. 1981 में लेडी डायना स्पेंसर से उनकी शादी हुई. दोनों के दो बेटे विलियम और हैरी हैं. 1996 में चार्ल्स और डायना दोनों अलग हो गए थे. 1997 में पेरिस में एक कार हादसे में प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना की मौत हो गई. 2005 में चार्ल्स ने कैमिला पार्कर से शादी कर ली थी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर है.उनके अंतिम संस्कार में पीएम मोदी समेत कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे.