टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 8 सितंबर को हुआ था. उनके निधन और सम्मान के तौर पर भारत में आज यानी 11 सितंबर को एकदिवसीय राजकीय शोक मनाया जा रहा है. आज देश के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया है.

भारत के अलावा सर्च इंजन गूगल भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक मना रहा है. गूगल आज आपको ग्रे रंग का दिखाई दे रहा है, जो एक मौन श्रद्धांजलि का प्रतीक है. आमतौर पर Google रंगीन दिखता है लेकिन आज सिंपल और ग्रे दिखाई दे रहा है.

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने किया ट्वीट  

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा  ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले ब्रिटेन और दुनियाभर के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका दृढ़ नेतृत्व और सार्वजनिक सेवा हमारे कई जीवन काल में निरंतर रही है, उसकी कमी खलेगी’.