टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार की देर शाम दिल्ली के बाजार में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों के साथ कई चीजों का स्वाद लिया. उन्हें अचानक बाजार में देखकर लोग आश्चर्य करने लगे. बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गए. राहुल गांधी ने अचानक मंगलवार को दिल्ली के बंगाली मार्केट पहुंचे. यहां उन्होंने गोलगप्पा और चाट का स्वाद लिया. राहुल गांधी को गोलगप्पा बहुत पसंद है. चाट भी उन्हें पसंद है.
मोहब्बत की शरबत ❤️ pic.twitter.com/3qLQAaf6oF
— Congress (@INCIndia) April 18, 2023
इसके बाद राहुल गांधी पुरानी दिल्ली जमा मस्जिद पहुंचे. वहां उन्होंने भोजन किया. राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेसी भी थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली का भ्रमण किया और अपना शौक पूरा किया. बहुत सारे लोग यहां पर उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करते दिखे. जिन लोगों ने राहुल गांधी को इस रूप में देखा उन्होंने उनकी तारीफ की.
Recent Comments