टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांंग्रेसी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वें जयंती के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी उन्हें जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन कांग्रेस की महासचिव प्रियंका के साथ शनिवार सुबह राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने अपने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए भावनात्मक ट्वीट किया- ‘पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं. मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा कर सकूं.'

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जयंती पर पूरे देश में श्रद्धांजलि दी जा रही है.पार्टी नेताओं ने उन्हें आधुनिक भारत में संचार क्रांति का प्रणेता बताया.राजस्थान और छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी के नाम पर नई योजनाएं लांच की जा रही हैं.