टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल आदिवासी कुड़मी समाज के लोगों ने सुबह से ही खड़गपुर और पुरुलिया स्टेशन की रेलवे पटरी पर हजारों की संख्या मे प्रदर्शन किया. उनक मांग है कि उनके समाज को ST मे शामिल किया जाए और संविधान मे लागू करने के साथ-साथ सरना धर्म लागू की जाए. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगो को पूरा नही किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही उनका यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलेगा.
रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा
पश्चिम बंगाल आदिवासी कुर्मी समाज के इस उग्र आंदोलन को देख खड़गपुर और पुरुलिया स्टेशन पर रेलवे ने सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही और भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है. वहीं आदिवासी समाज के चल रहे इस प्रदर्शन को लेकर उड़ीसा, टाटा, रांची और हावड़ा जाने वाले कई ट्रेनों की रूट बदल दिए गए हैं. तो कई ट्रेनों को कैंसल भी कर दिया गया है. वहीं खड़कपुर मे दो लोकल ट्रेन और दो माल गाड़ी ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी है.
Recent Comments