टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. कांग्रेस का दावा है कि इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. मगर, इसके बीच ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
गोवा में कांग्रेस के कुल 11 विधायक थे. इनमें से अब 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सभी 8 विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ विधानसभा पहुंचे और स्पीकर रमेश तावड़कर को कांग्रेस से अलग होने का पत्र सौंपा. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े ने सभी विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
ये विधायक हुए शामिल
भाजपा में शामिल होने वाले 8 विधायकों में गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलिया लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो स्काइरिया, संकल्प अमोलकर और रोडोल्फो फर्नांडीज शामिल हैं. इन विधायकों पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा क्योंकि बागी विधायकों की संख्या पार्टी के कुल विधायकों की संख्या के दो-तिहाई से ज्यादा है.
बता दें कि कांग्रेस देश भर में भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. इसके बहाने कांग्रेस अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है. साथ ही में केंद्र सरकर पर जमकर हमले भी कर रही है. लेकिन, गोवा में बीजेपी ने कांग्रेस को यह बड़ा झटका दे दिया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि भाजपा भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है. इसलिए ऑपरेशन कीचड़ कर रही है. बता दें कि 2019 में भी कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. ऐसे में गोवा में कांग्रेस का अस्तित्व ही खतरे में आ चुका है.
Recent Comments