टीएनपी डेस्क(TNP DESK): RSS प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी और अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने देश में हो रही प्रयासों की सराहना की. इसके साथ ही बैठक में ज्ञानवापी, हिजाब और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दे पर बात हुई. इस दौरान आरएसएस प्रमुख के साथ कई और लोग मौजूद थे. बैठक के बाद मोहन भागवत आजाद बाजार के मदरसे पहुंचे और बच्चों से बात की.

इंजीनियर और डॉक्टर बनना चाहते हैं बच्चे

बैठक के बाद मोहन भागवत आजाद बाजार के मदरसे पहुंचे और बच्चों से संवाद की. आपको बता दें कि यह पहला मौका था जब मोहन भागवत किसी मदरसे में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां के बच्चे जय हिंद के नारे भी लगाए. वहीं, डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि अब बच्चे Modern शिक्षा की ओर जाना चाहते हैं. डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो संस्कृत भी पढ़ाएंगे, क्योंकि उसका बहुत ज्ञान है.

फतवा को रिजेक्ट कर रहे मुस्लिम बच्चे

मदरसा दौरा के दौरान इलयासी ने कहा कि संघ राष्ट्र और समाज को जोड़ने का काम करता है. इलयासी ने कहा कि मदरसे का सर्वे सही है. आज के मुस्लिम युवक फतवा को रिजेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि PFI समाज को तोड़ने का काम करता है उसके खिलाफ कार्रवाई सही है.  

ये भी देखें:   

कैश कांड मामला: विधानसभा स्पीकर न्यायाधिकरण में हुई सुनवाई, अधिवक्ता ने मांगा 2 हफ्ते का समय

संघ प्रमुख की इलियासी के साथ एक घंटे चली थी बैठक

संघ प्रमुख मोहन भागवत और इमाम उमर अहमद इलियासी की बैठक करीब एक घंटे चली. इस मामले पर RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि RSS सरसंघचालक जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से मिलते हैं. यह उसी प्रक्रिया का हिस्सा था.