टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले फरवरी से चल रहा रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध आक्रामक हो गया है. युद्ध में दोनों मुल्कों को बड़ा नुकसान हुआ है. हाल ही में यूक्रेन ने दावा किया था कि उसकी सेना ने कई महीनों से रूसी सेना के कब्जे में रहे इजियम शहर पर फिर से अधिकार पा लिया है. ताजा जानकारी के अनुसार रूस की सेना ने यूक्रेन के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ हमले किए हैं.

रूस ने कई ठिकानों पर किए हमले

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस की सेना ने यूक्रेन के कई ठिकानों पर हमला किया है. यह हमले ऐसे समय में तेज किए गए हैं जब हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.

अमेरिका ने चेताया

रूस के ताज़ा आक्रमण से चिंतित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को यूक्रेन युद्ध में रासायनिक या सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी है. एक इंटरव्यू में बाइडन ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई युद्ध का चेहरा बदल देगी. जो विश्व शांति के लिए कदापि उचित नहीं होगा. रूस को संयम बरतना चाहिए.