टीएनपी डेस्क(TNP DESK): SC में संविधान पीठ के समक्ष होने वाले संवैधानिक महत्व के मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण होगा. इसे आमलोग देख सकेंगे.जानकारी के अनुसार संविधान पीठ की सुनवाई 27 सितंबर से यू-ट्यूब पर प्रसारित होगी.सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के साथ हुई बैठक में चीफ यूयू ललित ने ये फैसला लिया.

इससे पहले पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना के अंतिम कार्य दिवस के दिन 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था. 26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भारत में कोर्ट सबके लिए खुला रखने की व्यवस्था है. अब लोगों को कोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.लोग यूट्यूब पर मामले की सुनवाई देख सकते हैं.जानकार बताते हैं कि इससे न्यायपालिका के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा.