टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज यानी गुरुवार को 29वां दिन है. आज कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक में इस यात्रा में शामिल हुई. हालांकि वो थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद वापस लौट गई. आपको बता दें कि सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से बहुत लंबे समय से पार्टी की कार्यक्रमों से दूर थी. अभी भी उनकी सेहत अच्छी नहीं है इसलिए वों थोड़ी देर बाद वापस लौट गई.  

यात्रा के दौरान राहुल ने सोनिया के फीते बांधे

बता दें कि सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में शामिल हुईं. सोनिया गांधी कुछ देर पैदल चलीं. इस दौरान राहुल गांधी मां सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते नजर आए. भारत जोड़ो यात्रा आज पांडवपुरा से नागमंगला तालुक तक जाएगी. आपको बता दें कि फिलहाल कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है. 

पार्टी कार्यक्रम में लंबे समय बाद सोनिया ने दिखाई सक्रियता
सोनिया गांधी लंबे समय बाद पार्टी की किसी कार्यक्रम में शामिल हुई हैं. बता दें कि सोनिया गांधी ने पिछले कई चुनावों के लिए भी प्रचार नहीं किया था. सोनिया गांधी का स्वास्थ्य अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं है.

भारत जोड़ो यात्रा का मकसद

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत मंगलवार 23 अगस्त को AICC मुख्यालय में 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए लोगो, टैगलाइन और वेबसाइट लॉन्च की. 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई. यह 3,500 किमी लंबी, 150-दिवसीय 'नॉन-स्टॉप' पदयात्रा होगी जो देशभर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगी. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस आमलोगों तक पहुंचना चाहती है. वहीं, इस मामले पर राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि 'यह यात्रा संविधान को बचाने के लिए निकाला गया है. संविधान के बगैर तिरंगा अर्थहीन है. उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिए लोगों की समस्याओं को भी आगे लाया जा रहा है. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के शोषण और पब्लिक सेक्टर यूनिट के निजीकरण का जिक्र किया और बताया कि आम जनता इन कठिनाइयों से जूझ रहीं हैं.