टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को मैसूर पहुंचीं. वहां वह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने वाली हैं. अभी ये यात्रा  कर्नाटक चरण में है. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी 6 अक्टूबर को यात्रा में शामिल होने से पहले दो दिन कोडागु जिले के एक रिसॉर्ट में रुकेंगी. कर्नाटक कांग्रेस के मुताबिक प्रियंका गांधी अगले दिन यात्रा में शामिल होंगी.

पहले ही खबर थी कि प्रियंका गांधी इस यात्रा में शामिल होने वाली हैं, लेकिन कुछ कारणों से वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं थी. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा में तमिलनाडु और केरल से यात्रा करते हुए 21 दिनों में 511 किलोमीटर क्षेत्र को कवर कर लिया गया है. यह पहली बार होगा जब तीनों गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. सोनिया गांधी ने हाल ही में अपने मेडिकल चेकअप के लिए विदेश यात्रा की थी.

अगले 21 दिन कर्नाटक में होगी यात्रा

इस मार्च का उद्देश्य पांच महीनों में 12 राज्यों को कवर करना था. इसी के तहत हाल ही में शुक्रवार (30 सितंबर) को यह यात्रा कर्नाटक पहुंचा है और अब यह यात्रा उत्तर की ओर बढ़ने से पहले अगले 21 दिनों तक यहीं रहेगा. इस पदयात्रा (मार्च) में हर दिन 25 किमी की दूरी तय की जा रही है. कांग्रेस के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करने और देश के लोगों को आर्थिक असमानताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए 'भारत जोड़ी यात्रा' आयोजित की जा रही है. यात्रा में पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं शामिल हैं.