टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सनातन धर्म के प्रति भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था है. ताजा उदाहरण दुबई का है. यहां के जेबेल अली के वर्शिप विलेज में एक भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण कराया गया है. इसे देखने के लिए  प्रतिदिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं. इसी सितंबर में इसे दर्शनार्थियों के लिए खोला गया है. वैसे सामान्य रूप से इस मंदिर को पांच अक्टूबर को खोला जाएगा. यहां सभी पंथ के लोगों को आने की अनुमति होगी.

भारत से आए 14 पंडितों का समूह यहां वेद पाठ करा रहे

जानकारी के अनुसार यहां हिंदू पूजा कर सकेंगे. अन्य धर्मों के दूसरे आगंतुकों को 16 देव प्रतिमाओं एवं भीतरी सज्जा देखने की अनुमति होगी. मंदिर प्रबंधन ने एक सितंबर को अपनी वेबसाइट के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित प्रवेश का समय बुक कराने वाली प्रणाली शुरू की है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्यूआर कोड से प्रवेश दिया जाता है. मंदिर सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहता है. खास बात है कि अक्टूबर के अंत तक विकेंड का कोई भी दिन खाली नहीं हैं. अक्टूबर के अंत तक बुकिंग प्रणाली काम करेगी. इसके बाद लोग मंदिर खुले रहने के दौरान आने-जाने के लिए स्वतंत्र रहेंगे. फिलहाल भारत से आए 14 पंडितों का समूह यहां वेद पाठ करा रहे हैं.