टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रेम सनक बना और उसने विक्षिप्त हिंसा का रूप जब धर लिया तो एक मासूम की जान चली गई. सिरफिरे शहरुख ने दोस्त छोटू के साथ मिलकर उस लड़की अंकिता सिंह को पेट्रोल जलाकर मार डाला, जिससे वह प्रेम करने का दावा करता है. यह दर्दनाक कहानी दुमका से निकलकर अब देशभर में लोगों को भावुक कर रही है.

अबतक इसकी अपडेट यह है कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट तक ने संज्ञान ले लिया है. पीडित परिजन को दस लाख का मुआवजा मिल चुका है. जांच फास्ट ट्रैक होनी है. आदेश दे दिये गए हैं. कोर्ट ने परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है.

दूसरी ओर भाजपा, बजरंग दल और विहिप आदि की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी आज दुमका पहंचे थे. उन्होंने सरकार को घेरा है. बयानबाजी का दौर जारी है. इस दरम्यान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आई प्रतिक्रिया चर्चा में है.

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, जिंदा जलाए जाने की घटना ‘हैवानियत’ है. मीडिया से बोले, ”मैं न केवल इस घटना की निंदा करता हूं, बल्कि झारखंड सरकार से इस मामले से सख्ती से निपटने की मांग भी करता हूं. यदि संभव हो तो इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाए. आरोपी को कानून के अनुसार सख्त सजा मिलनी चाहिए.