टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ओडिशा में एक बड़ी दुर्घटना घटी हैं. मामला ओडिशा के ढेंकनाल जिले के मेरामुंडली का है. जहां टाटा स्टील पावर प्लांट में स्टीम लीक हुआ है. जिसे कई कर्मचारी घायल हो गए. घायलों की संख्या 19 बताई जा रही हैं. घटना के तुरंत बाद आनन फानन में कर्मचारियों को कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए पूरा मामला
इस घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार यानि 13 जून को निरीक्षण कार्य के दौरान दोपहर 1 बजे हुआ है. एएनआई के मुताबिक, टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, "ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में स्टीम निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से हमें दुख हुआ है. इस हादसे ने निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को प्रभावित किया है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
कंपनी करेगी जांच
इस पूरे मामले के बाद कंपनी का कहना है कि प्लांट प्रेमिसेस की घेराबंदी कर दी गई है और आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है. टाटा स्टील ने कहा कि उसने प्रभावित कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया है और उनकी मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. इसके चलते एक आंतरिक जांच शुरू की जाएगी.
Recent Comments