टीएनपी डेस्क (TNP DESK): देखते-देखते गगन चूमती इमारतें धराशायी हो गईं. रेल के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये. तबाही का ये दर्दनाक दृश्य 24 घंटे में आए भूकंप के तीन झटकों ने पैदा कर दिया. बात ताइवान (Taiwan) की है, जहां आज 6.8 और 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. 

भूकंप के झटके दोपहर 2:44 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर शहर के उत्तर में 50 किलोमीटर तक के दायरे में महसूस किये गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर नीचे था. बताया गया कि दो मंजिला इमारत के गिरने के बाद दो घायलों को निकाला गया है. भूकंप के झटकों के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग जान बचाने के लिए इमारत से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के कारण युली शहर के पास एक तीन-मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे के नीचे कई लोग दब गये. वहीं राहत और बचाव जोर शोर से जारी है.