टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के भागलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की बेदर्दी से हत्या कर दी है.वही हत्या के बाद पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है. आपको बतायें कि यह पूरा मामला भागलपुर जिले के नदी थाना क्षेत्र के कोसी किनारे स्थित पीपरपांती गांव का है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति नशे का आदि है जो रोजाना नशा करके अपनी पत्नी के साथ मारपिट करता था. महिला की 3 बच्चे भी है. जिनमें दो बेटियां शामिल है.जब आरोपी इस घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था तो उसकी बेटी अपने बाप को बार-बार ऐसा करने से मना कर रही थी लेकिन आरोपी के ऊपर तो हैवान सवार था उसने अपनी पत्नी की जान लेकर ही माना.
नशे का आदि है आरोपी पति
बताया जा रहा है कि वारदात के दिन भी आरोपी मो. इसराइल पूरी तरह से नशे की हालत में था. जहां उसने अपनी पत्नी सबीरा खातून उर्फ सबरी खातून की पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि आरोपी पेशे से टेम्पो चालक है.
मां के जीवन की भीख मांगती रही बेटी लेकिन नहीं माना हैवान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला चापाकल के पास कुछ काम कर रही थी. तब नशे की हालत में उसका पति आया और हैंडल निकालकर उसके गले पर कई वार कर दिया जिससे महिला लाहुलुहान होकर जमीन पर गिर पडी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. हालांकी इस दौरान उसकी 14 साल की बेटी अपने पिता से अपने मां के जीवन की भीख मांगती रही लेकिन वह नहीं माना.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ़्तार
मामले की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष केशव चंद्र दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.पुलिस ने मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वही हत्या में उपयोग किया गया चापाकल का हैंडल भी बरामद कर लिया गया है पुलिस जांच कर रही है.
Recent Comments