टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब भी ज्यादा बारिश होती है और बाढ़ जैसे हालात बनते हैं तो सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना गरीबों को करना पड़ता है. क्योंकि उनके पास सुविधाएँ बहुत देर से पहुंचती हैं. मगर, इस बार हो रही बारिश ने गरीब के साथ अमीरों के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इन अमीर लोगों में कई कंपनियों के CEO और फाउन्डर भी शामिल हैं.
दरअसल, बेंगलुरू में पिछले 10 दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण पूरे इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. बारिश के इस कहर से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार तो परेशान हैं ही साथ में अमीर लोग भी इससे नहीं बच पाए हैं. हम बात कर रहे हैं शहर के एप्सिलॉन इलाके की. इस इलाके में कई बड़ी कंपनियों के फाउंडर और CEO रहते हैं. वैसे तो यह इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है, मगर, इस बार की बारिश से यह नहीं बच पाया. यह पूरा इलाका पानी में डूब चुका है. इस इलाके में नामी गिनामी 150 लोग रहते हैं. इनमें विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी, ब्रिटानिया के CEO वरुण बेरी, बिग बास्केट के को-फाउंडर अभिनय चौधरी और बायजूस के को-फाउंडर बायजू रविचंद्रन शामिल हैं.
अनएकेडमी के के CEO ट्रैक्टर पर बैठ के निकले बाहर
बता दें कि एप्सिलॉन इलाके में एक सामान्य से विला की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इतनी महंगी सोसाइटी होने के बावजूद भी ये बारिश से बच नहीं सकी. करोड़ो की लग्जरी कार पानी में डूब चुकी है. यहाँ रहने वाले अमीर लोगों का नाव से रेस्क्यू किया जा रहा है. जाने माने एडटेक कंपनी अनएकेडमी के CEO गौरव मुंजाल ने एक फ़ोटो भी शेयर की है. इस फ़ोटो में वो ट्रैक्टर में अपने परिवार के साथ बैठ कर इलाके से निकल रहे हैं. उन्होंने लिखा ट्विटर पर इस तस्वीर के साथ लिखा कि - ‘मेरे परिवार और डॉग एल्बस को हमारी सोसाइटी से ट्रैक्टर पर रेस्क्यू किया गया. हमारी सोसाइटी पूरी तरह डूब गई है. हालात खराब हैं. प्लीज सब अपना खयाल रखें.’
Recent Comments