टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल है. बताया जा रहा है कि एक इमारत की लिफ्ट गिरने के कारण लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक इमारत पूरी बनी नहीं थी और उसमें काम चल रहा था. इसी दौरान लिफ्ट सातवीं मंजिल पर टूट गई, जिसकी चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सभी मजदूर हैं.