टीएनपी डेस्क(TNP DESK): -'शोले' फिल्म का यह मशहूर डायलॉग है जिसमें गब्बर सिंह अपने गैंग के सांबा से कहता है..'अरे ओ सांबा सरकार ने कितने ईनाम रखे हैं मेरे ऊपर शोले रे....जी..... पचास हजार...'लगभग सभी लोगों को यह डॉयलॉग जरूर याद होगा. कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम के ऊपर एनआईए ने 25 लाख रुपए का इनाम रखा है. जो इसे पकड़वाने में मदद करेगा. उसे 25 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. इनाम की घोषणा लोगों के जेहन शोले फिल्म का डायलॉग याद आ जा रहा है.
कुख्यात अंतरराष्ट्रीय डॉन दाऊद इब्राहिम भारत के बाहर फरार चल रहा है लेकिन उसका गुर्गा मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में उगाही कर रहा है. दाऊद इब्राहिम की खोज लंबे समय से चल रही है. एनआईए अपने केस के मामले में उसे ढूंढ रहा है इसलिए इस तरह के ईनाम की घोषणा की गई है. वह छोटा शकील के लिए 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. एनआईए ने बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की है. बताया जाता है कि दाऊद इब्राहिम दुबई में रह रहा है.
Recent Comments