रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी पक्ष और विपक्ष सदन की सीढ़ियों पर आमने सामने नजर आए हैं. तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक ओर विपक्ष अपने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है. विपक्ष के तमाम विधायकों ने रिम्स 2 विवाद का मुद्दा उठाया है. साथ ही सूर्या हांसदा एनकाउन्टर पर भी CBI जांच की मांग की गई है. इसके अलावा अटल क्लिनिक का नाम बदले जाने का विरोध, राज्यपाल के संवैधानिक अधिकारों का हनन जैसे मुद्दों को भी विपक्ष ने उठाया है. 

वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी SIR के मामले पर जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की है. इसके साथ ही वोट चोर गड्डी छोड़ के नारे भी आज सदन की सीढ़ियों पर सत्ता पक्ष के विधायकों की जुबान से सुनने को मिल है.

वहीं सदन के अंदर भी कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. प्रदीप यादव ने एसआईआर वापस लेने की मांग की, जिसके बाद  सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक वेल में घुस गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान विपक्ष ने वेल में पोस्टर फाड़ दिया. हंगामा होता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सिर्फ तीन मिनट ही चल पाई.