टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. गोलीबारी की लगातार हो रही घटनाओं से अमेरिका में दहशत का माहौल है. इस तरह की घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं हमलावर की मानसिक स्थिति कोई कारण माना जा रहा है. हमलावर मानसिक रूप से अवसाद की स्थिति में पाया जा रहा है.

गोलीबारी में छह लोगों की मौत 

अमेरिका के मिसीसिपी शहर में शनिवार को अचानक टेनेसी स्टेट लाइन के पास एक छोटे से गांव में गोलीबारी की गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चिंतित 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन लगातार हो रही इस तरह की गोलीबारी से काफी चिंतित हुए हैं उन्होंने कहा कि फेडरल इंफोर्समेंट राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में रहे. घातक हथियार से संबंधित कानून पर संघीय समर्थन हासिल करने का प्रयास किया जाए.

बंदूकों की बिक्री पर लगाना होगा प्रतिबंध 

मिसीसिपी पुलिस के अनुसार ताजा हमला में हमलावर के मकसद को अभी तक स्पष्ट रूप से समझा नहीं जा सका है. अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार हमें कॉमनसेंस गमलों में सुधार करने की जरूरत है. इसके तहत बंदूकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना और बंदूक निर्माताओं के लिए विशेष कानून बनाए जाने चाहिए. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि बंदूक निर्माता को कानूनी स्वतंत्रता मिलने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है कि हमारी सड़कों पर युद्ध के हथियार आ जाते हैं और जिनसे सनकी हमलावर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग का मामला पूर्व में आ चुका है. इसमें कम से कम 16 लोगों को गोली लगी थी. 10 लोगों की मौत हो गई थी.