दिल्ली(DELHI): देश की राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट में आज शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों की बिल्डिंग में दबे होने की भी खबर है. अभी तक पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

दमकल और प्रशासन की टीम पहुंची

हादसा लगभग सुबह के 8 बजे हुआ. हादसे की सूचना जैसे ही दमकल और प्रशासन की टीम को दी गई. जिसके तुरंत बाद टीमें घटनास्थन पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया. बता दें कि घटना के दौरान 15 मजदूर बिल्डिंग में काम कर रहे थे. तीन मजदूर की मौत हो गई है. वहीं, बाकी को बचाने का राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है.

दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद है. जिस इलाके में हादसा हुआ है वह रिहायशी इलाका है.ऐसे में रेस्क्यू टीम के लिए राहत और बचाव कार्य मुश्किल माना जा रहा है.