टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर-पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण राज्य में नागालैंड और मेघालय में मतदान चल रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों राज्यों में मतदान हो रहे हैं. दोनों राज्यों के प्रमुख नेता मतदान के लिए भी घरों से निकल रहे हैं. अधिक से अधिक वोट होने की उम्मीद की जा रही है.

183 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 

नागालैंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. नागालैंड में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. 183 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाता करने जा रहे हैं. नागालैंड में 2315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मेघालय राज्य में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से अभी तक चल रहा है. यहां पर 3419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.59 सीटों के लिए 369 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मेघालय के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने की तस्वीर आ रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए हैं. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मतदाताओं से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. खासकर युवा मतदाताओं से उन्होंने अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नागालैंड और मेघालय के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है.