टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सिख प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात उनके सात लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के गुरुद्वारा श्री बाला साहिब जी ने एक ‘अखंड पाठ’ का आयोजन किया था. यह 15 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर चला. इस ‘अखंड पाठ’ में सैकड़ों सिख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की गई.
प्रधानमंत्री को पगड़ी बांधकर और सिरोपा भेंट कर किया सम्मानित
जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा श्री बाला साहिब जी का यह प्रतिनिधिमंडल प्रसाद और शुभकामनाएं देने के लिए सरकारी आवास पर पीएम मोदी से मिलने गया था. प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को पगड़ी बांधकर और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की और सिख समुदाय के कल्याण के प्रति अपना संकल्प दोहराया.यह प्रतिनिधिमंडल लगभग बीस मिनट तक रहा.
Recent Comments