टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आजकल पूरे देश के तमाम खबरों को मिलाकर जितनी अनोखी खबर नहीं आ रही होगी जीतने किस्से दिल्ली मेट्रो से सामने आ रहे हैं. इतनी चर्चा तो  दिल्ली की नहीं है जितनी वहाँ के मेट्रो की है. आए दिन दिल्ली मेट्रो से एक अजीबोगरीब मामला सामने आते रहता है. कभी खुलेआम इश्कबाजी चलती है तो कभी मेट्रो अखाड़ा बन जाता है. जिस तरह की घटनाएं दिल्ली मेट्रो से सामने आ रही है ऐसे में यह तो साफ है कि यहां कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे लोगों को ना तो पब्लिक प्लेस होने का शर्म है और ना ही पुलिस का खौफ. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का एक अनोखा वीडियो देखने को मिला जिसमें कपल आपस में झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. कपल का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि वह एक दूसरे को थप्पड़ लगाने लगे. इनके  झगड़े को देख मेट्रो में सवार यात्री भी काफी हैरान रह गए. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कपल कपड़े की खरीदारी को लेकर और उसकी कीमत की बात पर लड़ाई कर रहे हैं.

 

जानिए क्या बनी लड़ाई की वजह 

कपल की लड़ाई जितनी अनोखी नहीं है उससे अनोखी तो इनकी लड़ाई करने का कारण है.  इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जाता है कि कपल एक ब्रांड को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. दरअसल लड़की ने ब्रांड जारा के कपड़े खरीदे हैं तो लड़का उसे 150 रुपए वाली टीशर्ट बताकर मजाक उड़ाने लगा. लड़की कहती है कि यह कपड़ा 1000 का है. जिसके तुरंत बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है. इसके बाद लड़की अपने बॉयफ्रेंड को कहती है उसके साथ कोई भी लड़की नहीं रह सकती है. फिर लड़का कहता है कि तुम बाहर निकलो फिर मैं तुम्हें बताता हूं. इस वीडियो  के सामने आने के बाद कई लोग इसे देखकर दंग है तो वही कई इसका मजाक बना रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि ‘ऐसी लड़की किसी को ना मिले तो’ वहीं अन्य ने लिखा कि ‘यह तो लड़कियों का रोज का नाटक है’ जबकि कुछ लोगों ने तो कपल को ब्रेकअप कर लेने की सलाह भी दे डाली.