टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ज्योतिषमठ और शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन रविवार को हुआ था. उनके निधन के बाद सोमवार को उनके उत्तराधिकारियों का एलान कर दिया गया है. बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और स्वामी सदानंद को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया है.
सुबोधानंद महाराज ने की उत्तराधिकारियों की घोषणा
मिली जानकारी के अनुसार स्वामी स्वरूपानंद के पार्थिव शरीर के सामने ही उनके निजी सचिव रहे सुबोधानंद महाराज ने उनके उत्तराधिकारियों की घोषणा की. बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख बनाया गया है.
अंतिम दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेता पहुंचे
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर आश्रम में रखा गया था. उनके अंतिम दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई राजनेता पहुंचे थे. बता दें कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती भी शंकराचार्य बनने से पहले दंडी स्वामी बने थे. उन्होंने शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से दंड संन्यास की दीक्षा ली थी. इसके बाद 1981 में उन्हें शंकराचार्य की उपाधि मिली. उत्तराखंड के ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य की पदवी के लिए उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी. बता दें कि वह 1952 से 2020 तक लगातार प्रयागराज के कुंभ में जाते थे.
Recent Comments