टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी (Electric bike and scooty) में आग लगने की खबरें आपको आए दिन सुनने को मिलती रहती होंगी. सोशल मीडिया में इलेक्ट्रिक बाइकों में आग लगने का वीडियो भी काफी वायरल होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बाइक और स्कूटी में आग कैसे लगती है. क्या वजह होता है कि अचानक आग पकड़ लेती है. इस स्टोरी में हम आपको ऐसे कुछ वजहों के बारे में बतायेंगे, जिसकी वजह से आग लगने क् मामले सामने आते हैं. 

शॉर्ट सर्किट (Short Circuit)
इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी में आग ज्यादातर चार्जिंग के दौरान लगती है. चार्जिंग स्टेशन में आग लगने का सबसे बड़ा कारण शॉर्ट सर्किट होता है. दरअसल, बैटरी का जॉइंट टाइट नहीं होता है तब शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है. बता दें कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में सात किलोवॉट तक के चार्जर का उपयोग किया जाता है जो कई बार इतना ज्यादा ताकतवर हो जाता है कि इनके उपयोग से बैटरी में शॉर्ट सर्किट के खतरे की संभावना बढ़ जाती है. 

बैटरी का ज्यादा गर्म होना (Battery Overheating by Temperature)
देश के कई हिस्सों में तापमान (गर्मी) ज्यादा होती है, जिसके वजह से बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है. और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. दरअसल, ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइकों में बैटरी सीट के नीचे होती है. और गर्मी ज्यादा होने के कारण सीट के साथ-साथ बाटरी भी गर्म हो जाती है और आग लग जाती है. 

 ये भी देखें:

पत्नी ने पति को किन्नर से शादी करने की क्यों दी इजाजत, वजह जान आप भी हो जायेंगे हैरान

हीट सिंक कम होना (Low Heat Sink) 
बैटरी से गर्मी ज्यादा निकलती है. इसके लिए बैटरी में कवर को ज्यादा मजबूत होना चाहिए और उसमें हीट सिंक का इस्तेमाल करना चाहिए. मिली जानकारी के अनुसार ऐसा करने पर बैटरी का वजन भी बढ़ जाएगा और फिर बैटरी को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने में परेशानी होगी. इसलिए जानबूझकर इनका वजन कम रखने के लिए ऐसा किया जाता है.

बदला हुआ चार्जर का उपयोग (Use Another Charger)
कई बार हादसों का कारण सही चार्जर का उपयोग ना करना भी होता है. वाहनों में कई तरह की बैटरी आती हैं और उनके चार्जर की क्षमता भी अलग-अलग होती है. ऐसे में अगर आप सही चार्जर से चार्ज करते हैं तो ठीक अन्यथा दूसरे चार्जर से चार्ज करने पर वाहन की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है.